क्या आप सहमत हैं श्री नरेंद्र मोदी के इस बयान से ?
[अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य वर्ग को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। अमेरिका के मशहूर अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए इंटरव्यू में मोदी से जब पूछा गया कि उनके राज्य में कुपोषण की दर इतनी ज़्यादा क्यों है, तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, 'गुजरात मोटे तौर पर शाकाहारी राज्य है। और तो और गुजरात एक मध्य वर्गीय (मिडल क्लास) राज्य है। मध्य वर्ग को सेहत से ज़्यादा सुंदरता की फिक्र होती है-यही चुनौती है।'
मोदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'अगर मां अपनी बेटी से कहती है कि दूध पियो, तो इसे लेकर दोनों में झगड़ा होता है। बेटी अपनी मां से कहती है, मैं दूध नहीं पिऊंगी क्योंकि मैं मोटी हो जाऊंगी। हमें इसमें बड़ा बदलाव लाना होगा। इस मामले में भी गुजरात एक आदर्श राज्य बनेगा। मैं कोई बड़ा दावा नहीं करूंगा क्योंकि मेरे पास कोई सर्वे रिपोर्ट नहीं है।' ]अब आई इनकी बारी ; कर लो अब तैयारी ,
जो करे गलत बयानी ;उसको दो मात करारी ,
जागो भारत की नारी !जागो भारत की नारी !
शिखा कौशिक
2 टिप्पणियां:
sahmati ka sawal hi नहीं uthta नरेन्द्र मोदी जी को बोलने से पहले सौ बार सोचना चाहिए की वे क्या कह रहे हैं जिन लड़कियों की वे बात कह रहे हैं वे मात्र १ फीसदी होंगी और ९९ फीसदी लड़कियां उन घरों की भूखी रहती हैं जहाँ खाने को अन्न नहीं है .कैराना उपयुक्त स्थान :जनपद न्यायाधीश शामली :
मोदी जी के इस बयान से बहुत मायूसी हुई नासमझी वाला बयान था कुपोषण के जिस तबके की बात हो रही थी उसका फेशन से दूर का भी नाता नहीं ना जाने क्यूँ ये नेता ऐसे उलटे सीधे बयान देते हैं
एक टिप्पणी भेजें