फ़ॉलोअर

शनिवार, 1 जून 2013

तेजाबी हमले में घायल प्रीति की मौत-www.jagran.com

Acid attack victim Preety Rathi dies at Bombay Hospital
तेजाबी हमले में घायल प्रीति की मौत
from-www.jagran.com
मुबंई [जासं]। पिछले माह दो मई को दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही तेजाब डालकर घायल की गई 25 वर्षीया नर्स प्रीति राठी का निधन हो गया। प्रीति पर हमला करने वाला व्यक्ति अभी पकड़ा नहीं जा सका है।
दिल्ली की रहने वाली प्रीति पिछले माह अपने पिता एवं मौसा-मौसी के साथ मुंबई के मिलिट्री अस्पताल में नर्स की नौकरी करने आई थी। गरीब रथ ट्रेन से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर उतरते ही एक नकाबपोश युवक उसके चेहरे पर तेजाब फेंक कर फरार हो गया था। उसके बाद से ही प्रीति का मुंबई में इलाज चल रहा था। पहले उसे भायखला स्थित मसीना अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिर उसका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज शुरू हुआ था। हमले के ठीक एक माह बाद आज अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। उसके पिता अमर सिंह राठी के अनुसार शाम करीब चार बजे डॉक्टरों ने उन्हें प्रीति के निधन की सूचना दी।
प्रीति पर हमले के बाद से ही रेलवे पुलिस मुंबई से दिल्ली तक उसके हमलावरों की तलाश कर रही है । लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने यह आरोप भी लगाया था कि प्रीति का परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। कुछ दिनों पहले इस कांड में दो लोगों हिरासत में लिया गया था। लेकिन उनसे हमले के सिलसिले में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी थी।
       MY MESSAGE 
चुप नहीं रहना है अब पुरजोर आज चीख लो ,
साथ अपने लड़कियों तेजाब रखना सीख लो !

 मूक दर्शक बन के ये सारा समाज देखता ,
साथ देंगें ये नपुंसक ? मत दया की भीख लो !

 है नहीं कोई व्यवस्था  छोड़ दो बैसाखियाँ ,
अपनी सुरक्षा करने को मुट्ठियाँ अब भींच लो !

कमजोर हैं नाज़ुक हैं हम इन भ्रमों में मत रहो ,
काली तुम चंडी हो तुम पापी का रक्त चूस लो !

तुम डराओगे हमें ! हम भी डरा सकते तुम्हे ,
आर पार की ये रेखा हौसलों से खींच लो !

शिखा कौशिक 'नूतन'

1 टिप्पणी:

Shalini kaushik ने कहा…

बहुत मार्मिक प्रस्तुति.आभार . संस्कृति रक्षण में महिला सहभाग

साथ ही जानिए संपत्ति के अधिकार का इतिहास संपत्ति का अधिकार -3महिलाओं के लिए अनोखी शुरुआत आज ही जुड़ेंWOMAN ABOUT MAN