यह ब्लॉग समर्पित है विश्व की सभी महिला ब्लोगर्स को .आप गृहिणी हैं या कामकाजी -आप यहाँ साझा कर सकती हैं अपने मन की उलझने ,अपनी समस्याएं ,पूछ सकती हैं साथी महिला ब्लोगर्स से अपनी समस्या का हल और बाँट सकती हैं अपने -सुखद व् दुखद अनुभव .THIS BLOG IS LOVINGLY DEDICATED TO ALL WOMEN BLOGGERS .SHARE YOUR VIEWS.
सारी उम्मीदें बस दूसरों से ही हैं, अपनी बेटियों के लिए ये प्रदर्शनकारी क्या कर रहे हैं ? दामिनी के साथ बलात्कार करने वाले शराब के नशे में थे। नशा इंसान के अंदर के हैवान के बंधन खोल देता है। हरेक नशेड़ी मुजरिम हो, यह ज़रूरी नहीं है लेकिन मुजरिम नशे का आदी ज़रूर होता है। दामिनी के लिए न्याय की आवाज़ उठाने वालों में से किसी ने भी नशीली चीज़ों की बिक्री पर रोक की मांग नहीं उठाई। ऐसा दोग़ला है यह समाज। नेता और पुलिस को कोसने वाले ये मां-बाप ख़ुद नशीली चीज़ों का सेवन करते हैं और उन्हें देखकर उनसे यह आदत उनके बच्चे सीख लेते हैं। जो लोग रोज़ नहीं पीते वे शादी-ब्याह में पीना बुरा नहीं मानते। जो अपने घर में नहीं पीते, वे अपने मेहमानों की ख़ातिर में अपने घर को मयकदा ज़रूर बनाते हैं। नशेड़ी मेहमानों की बातें और अपनी तरफ़ उठती बद-निगाहें देखकर उनकी बेटियों पर क्या गुज़रती है ? इसका ध्यान कौन करता है ? ----------------- Bhupati ji se aasha hai ki woh apni beti ko aise mahaul se bachayenge apne aur rishtedaro ke ghar me.
4 टिप्पणियां:
सारी उम्मीदें बस दूसरों से ही हैं, अपनी बेटियों के लिए ये प्रदर्शनकारी क्या कर रहे हैं ?
दामिनी के साथ बलात्कार करने वाले शराब के नशे में थे। नशा इंसान के अंदर के हैवान के बंधन खोल देता है। हरेक नशेड़ी मुजरिम हो, यह ज़रूरी नहीं है लेकिन मुजरिम नशे का आदी ज़रूर होता है। दामिनी के लिए न्याय की आवाज़ उठाने वालों में से किसी ने भी नशीली चीज़ों की बिक्री पर रोक की मांग नहीं उठाई। ऐसा दोग़ला है यह समाज। नेता और पुलिस को कोसने वाले ये मां-बाप ख़ुद नशीली चीज़ों का सेवन करते हैं और उन्हें देखकर उनसे यह आदत उनके बच्चे सीख लेते हैं। जो लोग रोज़ नहीं पीते वे शादी-ब्याह में पीना बुरा नहीं मानते। जो अपने घर में नहीं पीते, वे अपने मेहमानों की ख़ातिर में अपने घर को मयकदा ज़रूर बनाते हैं। नशेड़ी मेहमानों की बातें और अपनी तरफ़ उठती बद-निगाहें देखकर उनकी बेटियों पर क्या गुज़रती है ?
इसका ध्यान कौन करता है ?
-----------------
Bhupati ji se aasha hai ki woh apni beti ko aise mahaul se bachayenge apne aur rishtedaro ke ghar me.
प्रभावी,
नव वर्ष की शुभकामना !!
आर्यावर्त
बिल्कुल बहुत सही बात कही है आपने .सार्थक भावनात्मक अभिव्यक्ति शुभकामना देती ”शालिनी”मंगलकारी हो जन जन को .-2013
thanks rajneesh ji and shalini ji
एक टिप्पणी भेजें