होगी सुबह ,
दिनकर उदित होगा पुनः ,
निज रथ पे हो सवार !
...................
हर लेगा तम ,
होगा सुगम ,
जीवन का सब व्यापार !
..............................
छोडो न आशा ,
हो व्यथित ,
किंचित करो विचार !
..........................
मानव हो तुम ,
निज बुद्धि -बल की,
तेज करो धार !
........................
गिर कर उठो ,
उठकर बढ़ो ,
हो तीव्र नित रफ़्तार !
.......................................................
होकर हताश ,
यूँ निराश ,
मान लो मत हार !
................................
तेरी धरा ,
तेरा गगन ,
सृष्टि का कर श्रृंगार !
................
दानवी बाधा कुचल ,
ब्रह्माण्ड में हो अब सकल ,
मानव की जय -जयकार !
शिखा कौशिक 'नूतन '