फ़ॉलोअर

गुरुवार, 31 जनवरी 2013

आक्रोश

आक्रोश का ज्वार
बन कर न रह जाए कहीं
मौसमी ज्वर
कहीं कम न हो जाए
तपिश इस ज्वाला की
है नारी अस्मिता का यज्ञ
दो आहुति
अपने आक्रोश की
प्रज्वलित रहे
जब तक कि
प्रचंड ज्वाला
न लील जाए
विकृत वीभत्स विचारों को
यह लहू जो खौल रहा
रगों में
उबाल में इसके
ठंडक न आने पाए
कुत्सित विकृतियाँ
बीमार दिमागों की
छिपती रहेंगी कब तक
कानून की ओट में
बेनकाब दरिंदगी का चेहरा
सरेआम  कराया जाए
शालिनी रस्तोगी 

'घटना-बढ़ना..'




...

"घटना-बढ़ना नियम है प्रकृति का..जैसे प्रेम का माधुर्य समीप रहने से बढ़ जाता है और आँखों से ओझल होते ही घटने लगता है..!!! ठीक वैसे ही जैसे, सागर और आकाश की निकटता से लहरें अपना वेग बढ़ा लेतीं हैं..मिट्टी और जल का आकर्षण बढ़ते ही चिन्ह गहरे गढ़ जाते हैं..

और....और.....रात्रि के दूसरे प्रहर में स्वांसें तेज़ गति से बढ़ती हुईं, अनगिनत ग्लानि, दुःख, रोष, एकाकीपन घटा देतीं हैं..!!!"



---गुरु वचन..गुरु को समर्पित..

...


--प्रियंकाभिलाषी..
३१ जनवरी, २०१३ ..

रविवार, 27 जनवरी 2013

''नेता जी अभी और ठुकेंगे ''-एक लघु कथा

 
''नेता जी अभी और ठुकेंगे ''-एक लघु कथा 


भरे बाज़ार नेता जी की ठुकाई की जा रही थी .महिलाएं चप्पलों,सैंडिलों से उनका बदचलनी का भूत उतार रही थी .अभी अभी उन्होंने ''स्त्री सशक्तिकरण'' के कार्यक्रम में वहां उपस्थित अपनी ही पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकत्री के साथ छेड़छाड़ कर डाली थी .नेता जी के माथे पर बलात्कार जैसे कलंक का टीका भी लग चुका है .दोष सिद्ध  न  हो  पाने  के कारण संक्रामक बीमारी के कीटाणु की भांति आराम से छुट्टा घूम हैं और पार्टी के महिला सम्मेलनों में काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं .महिलाओं के द्वारा जोरदार ठुकाई के बाद नेता जी के चेले उन्हें  किसी तरह बचाकर उनके बंगले पर ले गए .नेता जी बंगले पर पहुँचते ही बेहोश हो गए .डॉक्टर साहब को बुलाया गया .डॉक्टर साहब ने आते ही उन्हें एक इंजेक्शन लगाया और बोले -''अस्सी साल के हो गए नेता जी .इतनी ठुकाई के बाद भी जिंदा हैं ..कमाल है !खैर थोड़ी देर में होश आ जायेगा .'' डॉक्टर साहब के जाने के दस मिनट बाद नेता जी को होश आया तो उनका वफादार दारू सिंह उनका इशारा देखकर अपना कान उनके मुंह के पास ले गया .नेता जी ने धीरे से पूछा -''दारू वो जो गुलाबी साड़ी में लाल सैंडिल से मुझे पीट रही थी वो कौन थी ....पता लगाओ ....मुझे जँच गयी है वो कसम से !!!
                       शिखा कौशिक ''नूतन ''

सोमवार, 21 जनवरी 2013

कुम्भ कैसे नहाऊँगी !!


कुम्भ कैसे नहाओगे ??
दुखती रगो  को मानो छेड़ दिया 
छलनी छलनी  व्यथित हिय को 
विषमय  तीरों से भेद दिया 
मेरे लाल की गर्दने ले गए 
पर नहीं मैं अश्रु बहाऊंगी 
भरो ताल कातिल के खून से 
उसी में कुम्भ नहाऊँगी 
जान के बदले जान ,
जब तक ये व्योपार ना होगा 
ना उत्सव ना मंगल गाना 
ना कोई त्यौहार ही  होगा 
जब तक दामिनी के हत्यारों की 
गर्दनें नहीं नपवाऊँगी   
भला कुम्भ कैसे नहाऊँगी  ?
बाहर भी हत्यारे 
देश में अन्दर भी हत्यारे 
जीना हुआ दुश्वार मौत की  आगोश में
सोई है सरकार कब आएगी होश में 
लेके इन्कलाब की ध्वजा 
जब तक उनकी छाती पर नहीं फ़हराऊँगी  
भला कुम्भ कैसे नहाऊँगी  
जड़ चेतन को नहीं बख्शा 
गंगा को भी अपवित्र किया 
फेंकी गन्दगी पावन जल में 
जहर भरा प्रदूषित किया 
जब चाही मोड़ दी धारा 
जहां चाहा दोहन किया 
जब चाहा शोषण किया 
जब तक द्रढ़ संकल्पों की  ऱज से भाल नहीं सजाऊँगी 
भला कुम्भ कैसे नहाऊँगी !!
कुम्भ कैसे नहाऊँगी !!
 **************** 






रविवार, 20 जनवरी 2013

' कुल का क्राउन '- डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में एक और अभियान

 

Daily Majlis

 

Saturday, January 19, 2013

' कुल का क्राउन '- डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में एक और अभियान


बेटो से वंश चलने की बात कहने वाले समाज में नयी सोच जागृत करने के उद्देश्य से डेरा  सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा ने बेटियों से वंश चलाने की एक नयी मुहीम का आगाज किया है और इस रीत को ''कुल का क्राउन'' का नाम दिया है 


जिन परिवारों में केवल एक ही बेटी है ,वो ऐसे परिवार में अपनी बेटी की शादी करें जिनके यहाँ दो लड़के हो 

लड़की अपनी ससुराल जाने की बजाये लड़के को अपने घर ले के आये ताकि एक बेटी अपने पिता के वंश को आगे बढ़ा सके । वहीँ ससुराल में आने के बाद लड़का भी अपने सास ससुर की अपने माता पिता के समान सेवा करे तो बेमिसाल होगा 

पूज्य गुरु जी ने फ़रमाया जो लोग सोचते हैं कि केवल बेटे से ही आगे वंश चलता है तो उनको पता चलेगा कि बेटी से भी वंश चल सकता है 

पूज्य गुरु जी के एक आह्वान पर सेंकडो युवा आगे आये हैं 

सोमवार, 14 जनवरी 2013

भारत सदा ही दुश्मनों पे हावी रहेगा .


File:Flag of the Indian Army.svg
गूगल से साभार

कितनी ही करो जुर्रतें ये कौल रहेगा ,
भाई का दिल भाई से ही जुड़ा रहेगा .


कितने ही मौके आये देखी हैं आफतें ,
फिर भी दिलों में अपने ये मल्हार रहेगा .

खाएं हैं धोखे तुमसे हमने कदम-कदम पर ,
सुधरोगे एक दिन कभी विश्वास रहेगा .

हमले किये हैं बार-बार पलट-पलटकर ,
मानोगे हार सिर यहाँ झुककर ही रहेगा .


तोड़ी हैं हिम्मतें तेरी वीरों ने हमारे ,
कटवाने को सिर कारवां बढ़ता ही रहेगा .
   Body of the soldier who was killed

अरबों की बात लेखनी से कहती ''शालिनी '',
भारत सदा ही दुश्मनों पे हावी रहेगा .

 
  

           शालिनी कौशिक 
                 [कौशल ]

शनिवार, 12 जनवरी 2013

हास्य व्यंग्य -मोहन भागवत धन्य-धन्य

हास्य  व्यंग्य  -मोहन भागवत धन्य-धन्य 


It is the mindset towards women which has to be fought: Ashutosh धन्य हैं मोहन भागवत जी .हिन्दू धर्म के सोलह-संस्कारों में से एक सर्वाधिक पवित्र संस्कार विवाह को सौदा जो बतलाया है उन्होंने .लो जी ये भी कोई बात है कि  युगों युगों से इस पवित्र संस्कार को ''विवाह'' ही कहा जाये और यदि पर्यायवाची प्रयोग हो तो ''शादी '' . चिल्लाते... चिल्लाते रहो ''विवाह ...विवाह....शादी... शादी ''.अब बस सही शब्द बोलना सीख लो .विवाह नहीं इसे ''सौदा कहते हैं जी .सबसे ज्यादा परेशान हैं बैंड-बाजे वाले ..बार बार प्रक्टिस कर रहे हैं इस गाने की-आज मेरे यार का सौदा है ...यार का सौदा है मेरे दिलदार का सौदा है .''  एक गाना हो तो तैयारी कर भी लें पर साहब जी यहाँ तो लम्बी लाइन है ऐसे गानों की .सारा मामला ही गड़बड़ हो गया .एक बुजुर्ग गाते जा रहे हैं सड़क पर -कोई मेरा भी सौदा करा दे तो फिर मेरी चाल देख ले ...जरा जम के भैय्या  '' . उधर देखिये वैडिंग हॉल में धूम मची हुई है डी.जे.पर -''मुबारक हो तुमको ये सौदा सुहाना ...'' जवान खून की बात मत पूछिए .बाइक पर गुनगुनाते जा रहे हैं साहबजादे -''मुझसे सौदा करोगी ****मुझसे सौदा करोगी .अब फिल्मकारों के लिए भी चुनौती है फिल्म के शीर्षक  रखना .राज श्री वाले सोच रहे होंगे -''विवाह या सौदा '' ''एक सौदा ऐसा भी '' रख लें तो फिल्म सामाजिक क्रांति ला देगी .
                                एक ओर  क्रांति  का विषय है पंडित वर्ग के लिए . अब जिजमान आकर चरण -स्पर्श करते हुए निवेदन करते हैं -''पंडित जी मेरे बेटे का ''सौदा -मुहूर्त ''  तो निकाल दीजिये ''  अथवा ''पंडित जी मेरी बिटिया की जन्म -पत्रिका बाँच कर बताइए तो सही इसका ''सौदा '' कब व् कैसे लड़के से होगा ?'' अब पंडित जी के स्वर भी पलटे हुए हैं ,वे गंभीर वाणी में कहते हैं -''जिजमान आपकी पुत्री की कुंडली में मांगलिक दोष है इसका सौदा किसी मांगलिक लड़के के साथ ही कीजियेगा .''
                      छपाई वाले भी क्रांति के इस युग से प्रभावित हुए हैं .अब विवाह के निमंत्रण कार्ड पर छप रहा है -''शुभ सौदा निमंत्रण ''.कार्ड के ऊपर दाई ओर छपता है -''शुभ सौदा '' और  अन्दर कार्ड का प्रारूप इस प्रकार है -'आयुष्मति '' व् ''चिरंजीव ''के सौदा संस्कार की सुमधुर बेला पर आपको सादर आमंत्रित करते हैं ''
                  अब हर सरकारी व् गैरसरकारी फार्म भरते समय इस कॉलम को भी ध्यान से भरे -
''विवाहित /अविवाहित '' के स्थान पर ''सौदा हुआ /सौदा नहीं ''
                       एक साथ इतने क्रन्तिकारी परिवर्तन समाज में लाकर मोहन भगवत जी ने उत्सव  का माहौल भारतीय  समाज में पैदा कर दिया है .बस भगवत जी इस प्रश्न का जवाब आप हमें ई.मेल पर जरूर भेज दें -क्या आपने सौदा किया है  ?यदि नहीं तो क्यों ?
             जय हिन्द ! जय भारत !

बुधवार, 9 जनवरी 2013

रेप इण्डिया में नहीं भारत में ही होते हैं !

रेप इण्डिया में नहीं भारत में ही होते हैं !
 Is crime against women an issue of 'Bharat' versus 'India'?Mohan Bhagwat
भागवत जी ने जो कहा वो बिना सोचे समझे कहा है यदि वे पाश्चात्य संस्कृति और भारतीय संस्कृति का गूढ़ अध्ययन कर बयान देते तो ऐसा बयान कभी न देते कि रेप  भारत में नहीं इण्डिया में हो रहे हैं .पाश्चात्य संस्कृति के अनुसरनकर्ता तो आज लिव-इन जैसे संबधों को बढ़ावा दे रहे हैं जहाँ न कोई बंधन है ,न जिम्मेदारी .जितने दिन चाहो मौज मनाओ और अलग हो जाओ और इन संबंधों से उत्त्पन्न संतान को सड़क पर कुत्तों को नोचने के लिए छोड़ दो .इस वर्ग के लोग विवाह जैसी संस्था में विश्वास ही नहीं करते और एक से अधिक पुरुष/स्त्री शारीरिक संबंधों में इन्हें कुछ गलत नज़र नहीं आता .रेप करता है वो वर्ग जो भारतीय संस्कृति के द्वारा विवाह पूर्व 
शारीरिक संबंधों को अवैध  व् विवाह के पश्चात् एक स्त्री से संम्बंध रखने पर जोर देता है और नैतिक रूप से कमजोर अपनी इन्द्रियों को वश में न रख पाने वाला पुरुष ये कुकृत्य कर डालता है .भागवत जी को अपने बयान देते समय बहुत कुछ सोच लेना चाहिए ऐसी मेरी सलाह है उन्हें !
                           जय हिन्द ! जय भारत !
                      शिखा कौशिक 'नूतन '

सोमवार, 7 जनवरी 2013

सिर्फ हौसले की जँग काफी नहीं , ज़िन्दगी के लिये

 निर्भया ..दामिनी की नजर से ...

बाबुल तेरी गलियाँ बुलातीं हैं मुझे
रास आईं नहीं इस शहर की सड़कें
मेरी बेबसी , मेरा रुदन देखा , फिर भी बचा न पाईं मुझे
सिर्फ हौसले की जँग काफी नहीं , ज़िन्दगी के लिये
काल साथ लिये जाता है मुझे
बाबुल तेरी गलियाँ बुलातीं हैं मुझे

नियति ने छल किया मुझसे
छुट गये सारे साथ
अभी कल की ही तो बात है
अपने ख़्वाबों के रँग चटकीले थे
ये दरिन्दगी कोई बुरा सपना होती , तो कोई बात भी थी
तेरी मैना के पर कतरे हैं
अब ये दम काफी नहीं , उड़ने के लिये

काल साथ लिये जाता है मुझे
बाबुल तेरी गलियाँ बुलातीं हैं मुझे

मेरा बचपन , मेरी यादें कर लेना दफ़न सीने में
कौन जीता है इस हश्र के लिये जमाने में
टीसते रहते मेरे जख्म नासूरों की तरह
तेरी मुंडेर भी है बेगानी आज से , गम भुलाने के लिये

काल साथ लिये जाता है मुझे
बाबुल तेरी गलियाँ बुलातीं हैं मुझे


गुरुवार, 3 जनवरी 2013

Delhi rape accused charged

go to MSN IndiaNEWS

Thu, 03 Jan 2013 20:45:00 GMT | By Reuters

Delhi rape accused charged

Five men were formally charged with the gang rape and murder of a physiotherapy student in a case that has generated widespread anger
Delhi rape accused charged (© Reuters)


NEW DELHI: Five men were formally charged in a New Delhi court on Thursday with the gang rape and murder of a physiotherapy student in a case that has generated widespread anger about the government's inability to prevent violence against women.
The December 16 attack on the 23-year-old student and a male companion provoked furious protests close to the seat of government in New Delhi and has fuelled a nationwide debate about the prevalence of sexual crime in India, where a rape is reported on average every 20 minutes. The woman died of her injuries in hospital in Singapore, where she had been taken for treatment, on Saturday.
The five are accused of assaulting the woman on a bus in New Delhi, leaving her with such severe injuries that she died two weeks later. They were not present in court. A sixth accused is under 18 and is due to be tried separately in a juvenile court.
A public prosecutor read out charges including murder, gang rape and criminal conspiracy. The court will examine the charges on Saturday, duty magistrate Surya Malik Grover said. Murder carries the death penalty in India.
The father of the woman said earlier he backed the chorus of calls for those responsible to be executed. 'The whole country is demanding that these monsters be hanged. I am with them,' the father told reporters in his home village of Mandwara Kalan in Uttar Pradesh. The woman was born in the village but the family later moved to New Delhi.
She has not been identified and nor have members of her family, in accordance with the law. In a sign of the depth of feeling surrounding the case, the bar association at the court said none of its members was willing to represent the accused. The court is expected to assign a defence lawyer for the men.
Advocates dressed in black robes protesting outside the court called for fast justice. In Kashmir, school girls marched with black ribbons over their mouths and demanded harsh punishment for the accused. The case is due to be processed by a new, fast-track chamber set up in response to the crime.
While the fast-track procedure has broad support, many lawyers worry new that legislation written in haste could be unconstitutional and oppose introducing the death penalty for rape. 'A swift trial should not be at the cost of a fair trial,' Chief Justice Altamas Kabir said on Wednesday.
Police have said the accused have admitted to torturing and raping the student 'to teach her a lesson'. She fought back and bit three of them, a police source told Reuters, and the bite marks are part of the evidence against them.
After throwing her from the private bus, the driver tried to run the victim over but she was pulled away by her companion, a senior police official told Reuters. Police have prepared a dossier of evidence and charges against the accused, which is believed to run to 1,000 pages, including testimony from the woman's friend who survived the hour-long attack and a man who said he was robbed by the same gang prior to the rape.
Days of protests in New Delhi and other cities followed the attack. Many of the protesters have been students, infuriated by what they see as the failure of the government to protect women.
In Assam on Wednesday, village women beat a politician and handed him to police for what they said was the attempted rape of a woman, police said. Anti-rape protests have also broken out in neighbouring Nepal.
The government has set up two panels headed by retired judges to recommend measures to ensure women's safety. One of the panels, due to make recommendations this month, has received some 17,000 suggestions from the public, media reported.
Chief justice Altamas Kabir inaugurated the first fast-track court for sexual offences on Wednesday - a long standing demand of activists to clear a court backlog. A review of the penal code, which dates back to 1860, was presented to parliament last month, before the attack, and widens the definition of rape, another demand of activists.
That bill is now likely to be revised further, with chemical castration and the death penalty in rape cases among proposals under consideration. 'We want the laws to be amended in such a stringent way that before a person even thinks of touching a girl, he should feel chills down his spine,' said lawyer Suman Lata Katiyal, protesting at the south Delhi courthouse.
Hanging is only allowed in the 'rarest of rare' cases according to a 1983 Supreme Court ruling. It was used for the first time in eight years in November when the lone surviving gunman from a 2008 militant attack on Mumbai, Mohammad Ajmal Kasab from Pakistan, was executed.

बुधवार, 2 जनवरी 2013

Delhi rape: Fast-track court inaugurated

Delhi rape: Fast-track court inaugurated

Chief Justice Altamas Kabir has inaugurated one of the five fast-track courts that will hear cases related to crimes against women
 Protests against Delhi gang rape: Pics(©Reuters)Delhi rape: Fast-track court inaugurated (© PTI)
 NEW DELHI: Chief Justice of India (CJI) Altamas Kabir on Wednesday inaugurated one of the five fast-track courts that will hear cases related to crimes against women. The fast-track court set up in Saket Court complex here will hear the case of the 23-year-old Delhi gang-rape victim from Thursday.
The other fast-track courts will also start functioning from tomorrow at Dwarka, Rohini and Tis Hazari. The Delhi Police plans to submit around 1000-page chargesheet in the metropolitan magistrate’s court in Saket on Thursday, and then the case will be moved to the fast-track court to hear it on a day-to-day trial basis.
Delhi Police had earlier invoked murder charges against the six men allegedly involved in the gang rape of the 23-year-old girl in a moving bus after she died in a Singapore hospital on December 29

OUR SWEET DAUGHTERS

Meet Bhupathi's daughter Saira
Meet Bhupathi's daughter SairaMAY GOD MAKE THIS WORLD AS SWEET AS OUR SWEET DAUGHTERS 

मंगलवार, 1 जनवरी 2013

पूनम पांडे एंड कम्पनी हाज़िर हो !!

 Malaika AroraKareena KapoorIndian model Poonam Pandey poses during a fashion event in Mumbai on June 25, 2011.
Katrina Kaif

स्त्री देह को उघाड़कर
पुरुष की हवस को हवा देने वाली
चुप क्यों हो ?
छिपी हो कहाँ ?
''दामिनी '' पर हुई दरिंदगी में
अपना गुनाह क़ुबूल करो !
पूनम पांडे  एंड  कम्पनी  हाज़िर हो !!


मुन्नी बदनाम हुई , हू ला ला ,
शीला की जवानी ,चिकनी-चमेली
बनकर थिरकती और नोट बटोरती
मलैका ,विद्या ,कैटरीना और करीना
क्यों  छिप  जाती हो
स्त्री देह को आइटम बनाकर
अपने अति सुरक्षित बंगलों में ?

हर आम स्त्री की अस्मत पर
होते हमलों में अपना गुनाह  क़ुबूल करो !
आइटम सॉग की मल्लिकाओं हाज़िर हो !!


 नारी होकर नारी के सम्मान को डसती
आम नारी की गरिमा के गले में
फंदे सी कसती ,
नारी देह को माल बनाकर
बेचती ,मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता
परोसती ,
सड़क पर गुजरती ,बस में जाती
आम युवती पर कसी जाती फब्तियों में
अपना गुनाह क़ुबूल करो
राखी सावंत एंड कम्पनी हाज़िर हो !!
 
                        शिखा कौशिक 'नूतन'