फ़ॉलोअर

रविवार, 26 मई 2013

नक्सली हमला-लोकतंत्र के सीने पर आतंक ने चाकू घोंपा है !!

VC Shukla airlifted and shifted to Gurgaon Medanta Hospital
आज हमारे भारत ने ये काला दिन भी देखा है !
लोकतंत्र के सीने पर आतंक ने चाकू घोंपा है !!

लोकतंत्र के प्रहरीजन मौत के घाट उतारे गए ,
जन-जन में है आक्रोश व्याप्त आंसू अब अंगार भये ,
अमन चैन की राह को आ आतंक ने बरबस रोका है !

गोली बरसा निहत्थों  पर देह उनकी छलनी कर दी ,
हर देशभक्त के सीने में आक्रोश ज्वाला है भर दी ,
एक एक शहीद की कसम हमें न देना अगला मौका है !

शिखा कौशिक 'नूतन'

4 टिप्‍पणियां:

अज़ीज़ जौनपुरी ने कहा…

Atankabad ka har star se virodh hona chahiye,galat ,galat hi hota hai,jo jakhmi hai unke salamti ki lakh lakh duaye,ji ab hamare bich nahi hai unko hardik shrandhanji

अरुन अनन्त ने कहा…

आपकी यह रचना कल सोमवार (27 -05-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

Prashant Suhano ने कहा…

हर देशभक्त के सीने में आक्रोश ज्वाला है भर दी ,
एक एक शहीद की कसम हमें न देना अगला मौका है !
........बेहतरीन........

Shikha Kaushik ने कहा…

THANKS EVERYONE TO GIVE BRAVE COMMENT