फ़ॉलोअर

गुरुवार, 25 सितंबर 2014

Girls are pearls, save them.

“Girls are the spirit of our nation,save them and stop their exploitation.” 
 
 
 
“Daughters are flowers that are forever in bloom.” 
Photo: Save The Girl Child, Save The Nation 

“[Kids] don't remember what you try to teach them. They remember what you are.”
― Jim Henson

शनिवार, 20 सितंबर 2014

अपमानों के अंधड़ झेले ; छल तूफानों से टकराए ,


 
अपमानों के अंधड़ झेले ;
छल तूफानों से टकराए ,
कंटक पथ पर चले नग्न पग
तब हासिल हम कुछ कर पाए !


आरोपों  की कड़ी धूप में
खड़े रहे हम नंगे सिर ,
लगी झुलसने आस त्वचा थी
किंचित न पर हम घबराये !


व्यंग्य-छुरी दिल को चुभती थी ;
चुप रहकर सह जाते थे ,
रो लेते थे सबसे छिपकर ;
सच्ची बात तुम्हे बतलाएं !


कई चेहरों से हटे मखौटे ;
मुश्किल वक्त में साथ जो छोड़ा ,
नए मिले कई हमें हितैषी
जो जीवन में खुशियाँ लाये !


 धीरज बिन नहीं कुछ भी संभव ;
यही सबक हमने है सीखा ;
जिन वृक्षों ने पतझड़ झेला
नव कोंपल उन पर ही आये !
                                        शिखा कौशिक 'नूतन'

[ मेरी शोध यात्रा के पड़ावों को इस भावाभिव्यक्ति के माध्यम से उकेरने का एक सच्चा प्रयास मात्र है ये ]



गुरुवार, 4 सितंबर 2014

शत शत नमन सद्गुरु के चरणों में-शत शत नमन !

शत शत नमन   सद्गुरु  के  चरणों  में !

happy teachers day Teachers Day Latest SMS,Poems,Greetings & Wallpapers in 2011.teachers day card Teachers Day Latest SMS,Poems,Greetings & Wallpapers in 2011.  
सद्गुरु  के  चरणों  में हम शीश  धरते हैं 
श्रद्धा  अवनत  होकर   प्रणाम  करते   हैं . 
...................................................................................
आपने हरा अज्ञान  का है तम 
पूजनीय हैं आप सर्वप्रथम 
आपकी महिमा का गुणगान करते हैं 
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
............................................................................
सत्य  का पथ आपने दिखाया 
माया मोह के जाल से  बचाया     
करबद्ध  हो सम्मान करते हैं 
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
................................................................................
पग पग पर परे  किया निर्देशन    
अहर्निश हमारा किया मार्गदर्शन       
आप हैं महान विद्यादान करते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
...................................................................
आपको करते हैं शत शत नमन  
आपने सँवारा  हमारा जीवन     
आप जैसे  गुरु पर अभिमान करते हैं  
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .   
.................................................................................                                   
 शिखा कौशिक  images Teachers Day Latest SMS,Poems,Greetings & Wallpapers in 2011.images 1 Teachers Day Latest SMS,Poems,Greetings & Wallpapers in 2011.